श्रीराम भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब
फोटो-3 मंच पर मौजूद अतिथिगण
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित रामलीला परिसर में भारतीय वैश्य महासंघ एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वृन्दावन से पधारे ख्याति प्राप्त भजन गायक ध्रुव शर्मा और गायिका स्वर्णाश्री के भजनों की धमाकेदार प्रस्तुति ने रामलीला परिसर में लगे पंडाल में उमड़े रामभक्तों के सैलाब को श्री राम के जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया। रविवार सायं वैश्य महासंघ और भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी समेत पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बताया। उधर भजन गायक ध्रुव व स्वर्णा के एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति ने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आए सनातनियों के हृदय में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रति आस्था को कूट-कूट कर भर दिया। आरती के पश्चात आयोजकों द्वारा प्रसाद और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय वैश्य महासंघ महानगर इकाई काशीपुर के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, भारत विकास परिषद महानगर इकाई काशीपुर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, दर्जा राज्य मंत्री मुकेश कुमार, गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपक बाली, खिलेंद्र चौधरी, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, दीपक मैंथा, उदित मैंथा, गौरव गुप्ता, आकाश गर्ग, सुमित शंकर, प्रिंस, मानिक गुप्ता, राम, आशीष गोयल, विभु, सचिन, आदेश, प्रभात, बासु, कौशल गुप्ता आदि मौजूद रहे।