श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकला विशाल नगर कीर्तन

Spread the love

काशीपुर। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहर भर में आज विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन में गुरूनानक देव जी के पावन नाम की धूम रही। महिलाओं ने कीर्तन किया। फूलों से सजी पालकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज इलाकावासी सिख समाज के लोग रामनगर रोड स्थित श्री गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा में एकत्रित हुए। यहां से गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा के तत्वाधान में विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया। भव्यता पूर्वक निकाले गये नगर कीर्तन में सबसे आगे युवा निशान साहिब के प्रतीक को लेकर चल रहे थे। उनके पीछे तमाम संगत गुरवाणी का उद्घोष करती चल रही थी। कटोराताल रोड से नगर कीर्तन मौहल्ला पक्काकोट स्थित बड़ा गुरूद्वारा पहुंचा और फिर वहां से काली मंदिर रोड, गंगे बाबा मंदिर चैक व किला तिराहा से मुख्य बाजार व एमपी चैक होते हुए पुनः गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा पहंुचा। यहां नगर कीर्तन का विधिवत समापन किया गया। उधर रास्ते में विभिन्न स्थानों पर नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत हुआ। तमाम श्र(ालुओं ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन पालकी के दर्शन किये। बड़ा गुरूद्वारा से नगर कीर्तन पुनः गंतव्य की ओर रवाना हुआ। इस बीच पंच प्यारों के साथ ही गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब के मुख्य ग्रंथी ने श्री गुरू सिंघ सभा के प्रधान जगजीत सिंह कोहली को सरोपा भेंट किया। नगर कीर्तन में जसपाल सिंह चड्डा, दिलप्रीत सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, भूपेन्द्र सिंह सेठी, जगजीत सिंह आनंद, सतपाल सिंह आनंद, मनीष खरबंदा, अमरीक सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह कोहली, मंगल सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सतविन्दर सिंह, सतपाल आनंद, सुखविन्दर सिंह, सुखप्रीत सिंह चड्डा, सतपाल सिंह जत्थेदार, सिंकू सेठी, रमनप्रीत चड्डा, रनजीत छाबड़ा, जितेन्द्र छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह चड्डा, रणजीत छाबड़ा, लक्की चड्डा, हरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, हरप्रीत सिंह सेठी, अरविंदर सिंह आनन्द, जसवीर सिंह कोहली, जितेन्द्र छाबड़ा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello