श्रद्धालुओं के अनुरूप आधुनिक सुविधाएं बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने शासन से मांगी 41 करोड़ की सहायता

हरिद्वार। श्रद्धालुओं के अनुरूप आधुनिक सुविधाएं बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने शासन से 41 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता और प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की है। मेयर किरन जैसल और सुभाष जैसल ने रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने शासन को बताया कि कांवड़ मेला 2025 में लगभग पांच करोड़ श्र(ालुओं के आने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ को संभालना केवल सुरक्षा का ही नहीं, बल्कि सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भी जरूरी है इसीलिए नगर निगम ने अस्थायी शौचालय, सफाई कर्मचारियों की तैनाती, चूना छिड़काव, कूड़ा वाहन, उपकरण और चिकित्सा व्यवस्था के लिए तीन करोड़ रुपये के विशेष बजट की मांग की है। नगर निगम का मौजूदा कार्यालय भवन लगभग डेढ़ सदी पुराना है और अब बेहद जर्जर स्थिति में है। निगम ने नया भवन सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप भव्य स्वरूप में तैयार करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। फिलहाल सीमित संसाधनों के चलते यह काम अधर में है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

Благодаря сопровождению ВЭД мы сэкономили время и избежали дополнительных расходов на логистику https://vsoprovozhdenie1.ru/