हाथरस। हाथरस में शादी में हर्ष फायरिंग से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की नानी घायल है। गोली चलाने का आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली हाथरस गेट के गांव किन्दोली में एक शादी हुई। शहर से सटे गांव किन्दोली में हकीमुद्दीन के बेटे अजरुद्दीन का सासनी क्षेत्र के गांव नगला भूरा की एक युवती से निकाह हुआ। रात को दुल्हन जैसे गांव में आई तो दूल्हे का दोस्त तमंचा लेकर गांव में दोस्त के घर आया। यहां आकर उसने हर्ष फायरिंग शुरू की दी। इस दौरान भूरी पत्नी पप्पू अपनी 8 माह की नातिन आन्या को गोद में लेकर दुल्हन को देखने जा रही थी।
अचानक हर्ष फायरिंग में गोली बच्ची के सिर में लग गई, जबकि दादी छर्रे लगने से घायल हो गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोग दादी नातिन को जिला अस्पताल लेकर आये तो डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया, जहां बच्ची की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार है। पुलिस ने कुछ लोगों को पुछताछ के लिये हिरासत में ले रखा है। हाथरस गेट इंस्पेक्टर गौरव सक्सेना का कहना है कि हर्ष फायरिंग में सिर में गोली लगने से 8 माह की बच्ची की मौत हुई है, जबकि उसकी दादी छर्रे लगने से घायल हैं। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। महिला खतरे से बाहर है। उसका इलाज चल रहा है।