रोहतक। रोहतक जिले के बोहर गांव में दो महीने पहले छत्तीसगढ़ से दुल्हन को लेकर आए थे। अब वह दुल्हन घर से पैसे और जेवरात लेकर फुर्र हो गई। बोहर गांव के सुरेश कुमार की पत्नी आरती सुबह अचानक घर से गायब हो गई। आसपास ढूंढने पर पता चला कि वह घर छोड़कर जा चुकी है। मां के ऑपरेशन के लिए रखे 70 हजार रुपए और जेवरात भी गायब थे। सुरेश ने आस-पड़ोस और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी आरती को ढूंढा, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। पूरा परिवार परेशान हो उठा और थक हारकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में रह रहे बिचैलिए को फोन लगाया गया।
उसने बताया कि आरती का उसके पास फोन आया था, वह छत्तीसगढ़ आ रही है। सुरेश ने कहा कि उसे चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे उसकी आंख नहीं खुली और आरती घर से गायब हो गई। सुरेश की मां और बहन ने बताया कि शादी के लिए उन्होंने बिचैलियों को 70 हजार रुपए भी दिए थे। घर में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, उसने जैसे रहना चाहा वैसे उसको रखा गया। अब घर से पैसे और जेवरात चोरी करके भागकर उसने हमारा विश्वास तोड़ा है और समाज में इज्जत खराब की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह किसी गिरोह की सदस्य है और पहले भी कई परिवारों के साथ इस तरह की हरकत करके जा चुकी है। हालांकि उन्होंने शादी को कोर्ट में रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन उसके बावजूद वह यहां से भाग गई।