Aaj Ki Kiran

शराब तस्करों ने लगाई पुलिस की बाइक में आग

Spread the love



काशीपुर। कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर के जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर कुंडा थाने की पुलिस टीम छापा मारने पहुंची। जहां पर शराब तस्करों ने पुलिस की बाइक को घेर कर उस पर पट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना को लेकर पुलिस महकमें में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
     कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेशपुर के जंगल में कच्ची बनाने की भट्टी जल रही है। जिस पर कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर थाने से एक दारोगा और दो-तीन सिपाही शुक्रवार दोपहर जंगल में छापामारी करने पहुंचे। पुलिसकर्मी अपनी निजी बाइक को जंगल किनारे खड़ी करके अंदर घुस गए। मौके पर टीम ने जलती हुई भट्टियों को तोड़ते हुए नष्ट करने कर दिया। घने जंगल में करीब दो घंटे अभियान चलाने के बाद जब वापस अपनी बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक धूं-धूं करके जल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। वे जैसे तैसे अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। इस घटना को लेकर महकमे में हड़कंप मचा है। उक्त मामले में सीओ वंदना वर्मा ने इस मामले में बताया कि पुलिस को वहां कच्ची शराब बनाने व तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर तीन कांस्टेबिल व एक दरोगा अपनी निजी बाईकों से वहां गये थे। जिन्होंने अपनी बाईकों को गांव से बाहर खड़ाकर वहां छापे मार कार्यवाही की। जब पुलिस टीम वापस अपनी बाईकों के पास लौटी तो उनकी बाईकें आग में जल चुकीं थीं। इस मामले में कुछ लोगों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्याल को सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *