अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रदेश की चीनी मिलो को चालू हुए तीन महा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक गन्ने के समर्थन मूल्य की सरकार द्वारा घोषणा नहीं की गई है | जिससे क्षेत्र के गन्ना किसानों में रोष व्याप्त है । किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य 450 प्रति क्विंटल घोषित करने आदि मांगों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा I
भारतीय किसान यूनियन एक बैठक ब्लाक परिसर में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी व जिला महासचिव धनेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई । जिसका संचालन महासचिव हरी राज सिंह ने किया इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहां की गन्ना फैक्ट्री चले करीब तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया I जिस कारण किसानों में आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।किसानों ने शीघ्र गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग की I साथ ही किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा किसानो के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है I सड़कों पर आवारा पशु घूमने से दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ती जा रही हैं l आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भिजवाया जाए I सूरजय नगर में यशपाल सिंह के खेत के बीच में विद्युत लाइन चल रही है जिस कारण लाइन में फाल्ट होने से खेत मे खड़ी फसल को आग लगने की घटना घटित होती रहती है | विद्युत लाइन को हटाया जाए । पीपली अहीर में चमुंडा मंदिर से राजेश कुमार के घर तक विद्युत की पीवीसी लाइन बिछाई जाए । तथा उसे ट्यूबेल की लाइन से जोड़ा जाए I सूरज नगर के बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए | क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी में राष्ट्रीय मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसे ठीक कराया जाए आदि मांगों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया |