अमरोहा। जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व उड़नदस्ता टीम ने तीन कारों से 15 लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की लेकिन कार सवार कार से इतनी मोटी रकम का कोई सबूत लेखा-जोखा नहीं दिखा सके । पुलिस ने रकम को जब्त कर कोषागार में जमा कराया।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस नेअतरासी तिराहा पर वाहन चेकिंग शुरू की इसी दौरान गहन तलाशी के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश कुमार रस्तोगी, सत्यानंद सिंह, सिपाही विजय कुमार तथा श्यामवीर सिंह भी अतरासी तिराहे पर पहुंच गए। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद यूसुफ खान निवासी मोहल्ला चकली की कार रोक ली। चेकिंग में कार से 13 लाख रुपये मिले। दूसरी कार मोहम्मद जुनैद निवासी मोहल्ला बसावन गंज थाना अमरोहा नगर की रोक कर तलाशी ली तो गई कार में एक लाख 58 हजार रुपये मिले। इसके बाद नईम अहमद निवासी मोहल्ला मछली बाजार थाना व कस्बा ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद की कार से 72 हजार रुपये बरामद किए। तीनों कार सवार लोग बरामद पैसे के संबंध में प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद की गई 15 लाख 30 हजार रुपये कोषागार में जमा करा दिए गए हैं।