हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पांच महीने बाद मनरेगा के तहत लोकपाल की तैनाती हो गई है। अब तक सीडब्ल्यूसी की सदस्य की जिम्मेदारी निंभा रहीं पुष्पा कांडपाल को नया लोकपाल नामित किया है। सोमवार को एक अक्तूबर से उन्होंने आधिकारिक तौर पर विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। दरअसल, अप्रैल में तत्कालीन लोकपाल नीमा परिहार का कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। जिसके बाद शासन से तैनाती को लेकर विज्ञप्ति जारी हुई थी। अब पांच महीने बाद पुष्पा कांडपाल को लोकपाल की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे मनरेगा के तहत काम की समीक्षाओं, भ्रष्टाचार की शिकायत, गुणवत्ता में कमी समेत मनरेगा मजदूरों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर लोकपाल के माध्यम से शासन को पैरवी की जाएगी। मानदेय संबंधित शिकायतों का भी निस्तारण हो पाएगा। लोकपाल पुष्पा ने मनरेगा से संबंधित समस्याओं को लेकर उनके मोबाइल नंबर 7830040509 पर शिकायत करने की अपील की है।