नौकरी की फर्जी वैकेंसी दिखाकर होटल में बुलाकर नशीली चाय पिला वारदात को दिया अंजाम
अनिल शर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी
लखनऊ में एक जालसाज गिरोह ने जम्मू-कश्मीर के एक युवक को जर्मनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर शातिर नटवर लालो ने लखनऊ के एक होटल में बुलाकर युवक को नशीली चाय पिला लाखों रुपये की लूटपाट कर ली।
शातिर ठगों ने लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक होटल में बुलाकर नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद उसकी नकदी, एटीएम और क्रेटिड कार्ड लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश मे जुटी ह्रै ।
नौकरी के लिए निकाला था विज्ञापन, ठगों ने एटीएम से भी निकाले दो लाख रुपये
=================
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ निवासी पीड़ित सुदेश परिहार ने बताया कि वह काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे। दिसंबर में एक विज्ञापन के माध्यम से ठगों से फोन पर संपर्क हुआ था। जिसने खुद को गोवा निवासी स्टीव गोमेज बताया था। उसने जर्मनी की फर्नेटिक कंपनी में अधिकारी के पद पर नौकरी दिलवाने का दावा किया। जिसके लिए उसने पांच लाख रुपये लखनऊ आकर देने को कहा। उसकी बातों में आकर 28 दिसंबर 2021 को पिता प्रदीप के साथ लखनऊ आया। स्टीव ने फोन पर बात होने पर हुसैनगंज स्थित एक होटल का पता देकर बुलाया। जहां स्टीव ने चाय मंगाई। चाय पीने के बाद होश नहीं रहा। होश आने पर देखा कमरे में कोई नहीं था। वहीं दोनों के मोबाइल, पर्स, 10 हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड गायब थे। घर पहुंचकर बैंक जाने पर पता चला कि उन लोगों ने खाते से दो लाख रुपये भी निकाल लिए हैं। पीड़ित की तहरीर पर लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है ।