काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में अनियंत्रित रोडवेज की टक्कर से सुबह बाइक सवार मजदूर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई निवासी 40 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र दलपत सिंह पेंटर था तथा पुताई का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से उसका स्थानीय शगुन गार्डन में काम चल रहा है। बताया गया कि रोजाना की भांति आज सुबह लगभग 8ः30 बजे जब वह बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम पुलिया के पास से होकर काम पर जा रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल मजदूर घटना के समय मोटरसाइकिल लेकर सड़क किनारे खड़ा था। उधर दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया तथा घटना की सूचना परिजनों को दी।