राम बहादुर साह बने पांच मिनट के करोड़पतिः जीएम ने कहा खाते में राशि ट्रांसफर की बात निकली फर्जी

Spread the love

मुजफ्फरपुर। सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण कटरा के किसान राम बहादुर साह (65) शुक्रवार को पांच मिनट के लिए करोड़पति बन गए। वह अपने बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये देखकर हैरान रह गए। वह पेंशन की राशि अपडेट कराने के लिए ग्रामीण बैंक के सीएसपी सेंटर गए तो उनके खाते में 52 करोड़ रुपये होने की जानकारी मिली।
मोबाइल पर भी 52 करोड़ रुपये होने का मैसेज मिला। उन्होंने स्क्रीट शॉट लेकर रख लिया। सीएसपी संचालक ने इसकी जानकारी ग्रामीण बैंक को दी। आनन-फानन में बुजुर्ग के खाते को फ्रिज कर दिया गया। बैंक के वरीय अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी गई। बैंक अधिकारियों ने सीएसपी संचालित करने वाली एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी ने मुंबई के सर्वर में तकनीकी खामियों के कारण बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये दिखने की बात कही। पांच मिनट में ही 52 करोड़ रुपये के बदले बुजुर्ग के खाते में 2049 रुपये दिखने लगे। राम बहादुर साह के पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण पिता के खाते में महज पांच मिनट के लिए 52 करोड़ रुपये दिखने लगे थे।ग्रामीण बैंक के जीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की खाते में राशि ट्रांसफर की बात गलत थी। सिर्फ खाते में 52 करोड़ रुपये प्रदर्शित हो रहे था। इससे पहले बीते बुधवार को कटिहार में ऐसा ही मामला सामने आया था। एक छात्र के खाते में 905 करोड़ रुपये दिख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello