अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
यूक्रेन से आए हुए छात्रों मनीष सिंह वार्ड नंबर 1 , आदित्य वत्सल निवासी रामूवाला गणेश ,जावेद आलम निवासी ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 23 से मिलना हुआ | वह सभी छात्र सकुशल अपने अपने घर वापस आ चुके हैं उन सभी छात्रों ने यूक्रेन में हुए संघर्ष का साझा किया | कैसे कैसे बॉर्डर पार करके हंगरी पहुंचे और एक हफ्ते की कठिन संघर्ष के बाद अपने घर ठाकुरद्वारा परिवार के बीच पहुंचे उन सभी ने बताया कि हमें भारतीय होने पर गर्व हुआ | भारतीय होने के कारण हमें यूपी में लाभ हुआ |इसके लिए हम अपने देश देश पर गर्व करते हैं और अपने देश की भारतीय सरकार को और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद करते हैं |भाजपा का प्रतिनिधिमंडल में आज डा ओमपाल सिंह सैनी जिला उपाध्यक्ष ,सत्यपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भारत सिंह प्रधान मदन पाल सिंह उर्फ टीटू आदि मौजूद रहे ।