Aaj Ki Kiran

युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों पर ही जताया हत्या का शक

Spread the love



काशीपुर। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि मृतक के चाचा व गांव के कुछ लोगों ने परिजनों पर ही हत्या करने का शक जताया है। मृतक के चाचा ने बताया कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए परिजन पुलिस को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का कारण बता रहे हैं।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कालोनी सुल्तानगढ़ निवासी रामकुंवर पुत्र मंगल सिंह द्वारा बीती रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर गांव वालों को मिली। खबर सुनकर गांव के कुछ लोग उसके घर पहुंचे तो बाउंड्रीवाल में लगे गेट पर अंदर से कुंडा लगा था। घर के अंदर शोरगुल हो रहा था, जिस पर गांव के ही कुछ लोग दीवार कूदकर अंदर गए तो मृतक के हाथ पीछे की ओर कपड़े से बंधे बताये गये तथा युवक का शव चारपाई पर पड़ा था। गांव के ही कुछ लोगों ने उसके हाथ खोलें तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के चाचा सोनू व गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक रामकंुवर को रविवार को उसके बहनोई ने जमकर मारा पीटा जिससे उसका एक हाथ भी टूट गया था। मृतक रामकंुवर ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने बहनोई के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक की बहन का पति भी करीब 2 माह से मृतक के घर पर ही अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। मृतक का आये दिन अपने बहनोई से झगड़ा होता रहता था। मृतक के चाचा सोनू व कुछ गांव के लोगों का शक है कि उसकी हत्या उसके बहनोई व उसके परिजनों द्वारा की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मृतक के बहनोई को हिरासत में ले लिया है।  मृतक रामकुंवर कात्यानी पेपर मिल में लोडर चलाने का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *