-परिजनों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की
पटना। पटना के चैक थाना क्षेत्र के कौवाखोह बगीचे में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को एक के बाद एक चार गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायल युवक की पहचान चैक थानाक्षेत्र के कौवाखोह निवासी रंजीत चैधरी के रूप में की गई है। किस कारण से युवक पर हमला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि रंजीत चैधरी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित कौवाखोह बगीचे में मॉर्निंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की।
घायल के परिजनों ने जानलेवा हमले के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। मौके पर मौजूद चैक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जाने की बात कही। थानाध्यक्ष की माने तो घायल रंजीत चैधरी थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए शंकर पटेल हत्याकांड मामले में चार्जशीटेड था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में ही अज्ञात अपराधियों द्वारा रंजीत चैधरी की हत्या किए जाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है।