जोधपुर । भारत की बेटियों का कमाल भी लोगों के लिए मिसाल बन गया है। एक बेटी ने ओलंपिक मुक्केबाजी में देश के लिए मेडल जीत लिया है, तो दूसरी बहन सीआईएसएफ में देश की रक्षा में तैनात है। लवलीना की बहन जोधपुर में तैनात हैं और अपनी बहन के टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर जश्न मना रही हैं। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक गेम में भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया है, जिसके बाद पूरे देश में तो जश्न का माहौल है ही जोधपुर में भी लवलीना की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय मुक्केबाज लवलीना की बहन लीमा अपनी बहन की जीत पर बहुत खुश हैं। वह कहती हैं कि लवलीना के मेडल जीतने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि लवलीना ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है। लीमा ने अपनी बहन लवलीना के मेडल जीतने का श्रेय अपनी मां को दिया है।