महाठग चंद्रशेखर पर बड़े खुलासे जैकलीन को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की बिल्ली दी गिफ्ट

Spread the love


नई दिल्ली । तिहाड़ जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में चैंकाने वाले खुलासे हुए है। शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जमा की गई चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की फारसी बिल्ली तोहफे में दी थी। इतना ही नहीं चार्जशीट में नोरा फतेही को भी दिए करोड़ों के उपहारों का जिक्र किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को अभिनेता सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिए गए 10 करोड़ रुपये के उपहार में 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और 9 लाख रुपये की एक फारसी बिल्ली शामिल है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज के साथ-साथ अभिनेत्री नोरा फतेही का भी जिक्र किया है। जिनसे मामले में उनसे पूछताछ की गई थी। फर्नांडीज और उनके सहयोगियों से भी पूछताछ की गई है। चंद्रशेखर ने पहले मीडिया को बताया था कि उन्होंने नोरा फतेही को एक कार गिफ्ट की थी। जबकि, चार्जशीट के अनुसार, चंद्रशेखर और फर्नांडीज ने इस साल जनवरी के आसपास बात करना शुरू किया और बाद में उन्होंने उसे उपहार भेजना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन को भेजे गए उपहारों में आभूषण, क्रॉकरी और चार फारसी बिल्लियां शामिल हैं। जिनमें से एक की कीमत 9 लाख रुपये है और एक घोड़ा जिसकी कीमत 52 लाख रुपये है। यह भी पता चला है कि चंद्रशेखर जेल में रहने के दौरान फर्नांडीज से फोन पर बात कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello