काशीपुर। मदर कालौनी में हुई लाखों की चोरी मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते चलें कि मदर कालौनी, मौहल्ला महेशपुरा निवासी आजम खान पुत्र स्व. साबिर अली ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि तबियत खराब होने के चलते बीती 27 फरवरी को वह अपनी पत्नी को ठाकुरद्वारा स्थित अस्पताल ले गया था। एडमिट कराने पर पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। 2 मार्च की सुबह पड़ौसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही घंटे भर बाद वह घर पहंुचा तो देखा कि मेन गेट बंद था और बैठक का दरवाजा खुला था। घर में लगा सैमसंग कम्पनी का एलईडी टीवी तथा कीमती जेवरात व अन्य सामान गायब था। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई उक्त घटना के संबंध में सौंपी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।