रतलाम । दांत मंजन करते एक युवक से इतनी बड़ी गलती हो गई कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
पिपलौदा पुलिस ने अहमदाबाद सरकारी अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक तरजूसिंह की सूचना पर मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक नई आबादी का नरेन्द्र है। पुलिस के मुताबिक मंजन करते समय युवक को ध्यान नहीं रखा और गलती से पेस्ट समझकर चूहा मारने की दवा ब्रश पर लगाकर दांतुन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। युवक की हालात बिगड़ती देख उसे इलाज के लिए गुजरात के अहमदाबाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार उसने दमतोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पर पिपलौदा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
इसके अलावा एक अन्य युवक की मौत के मामले में जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक पास के गांव लालाखेड़ा का युवक नागेश्वर बताया जाता है। मौत की सूचना नंदू ने दी। मौत के कारणों का पता नही चला।
इसी थाना पुलिस ने एक वृद्ध की मौत पर भी मर्ग कायम किया है। मृतक नामली थाने के गांव बड़ोदिया रहवासी मोतीलाल परमार (75) है। पुलिस के मुताबिक महू-नीमच फोरलेन रोड पर बड़ायला चौरासी फंटे के पास दुर्घटना में वृद्ध मोतीलाल परमार को गंभीर चोट आई थी जिससे उनकी मौत हो गई। वृद्ध के मौत की सूचना बसंतीलाल ने पुलिस को दी।
