
काशीपुर। भाजपा नगर व ग्रामीण मण्डल की बैठक में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में एकजुट होकर जिताने का संकल्प लिया तथा प्रदेश में पुनः भाजपा की डबल इंजन की सरकार धामी जी के नेतृत्व में अबकी बार 60 पार का लक्ष्य पूर्ण करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है, और प्रदेश में चलायी जा रही विकास योजनाओं से भाजपा के प्रति जनता में अपार विश्वास व स्नेह है। कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यकाल में क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण एवं प्रदेश सरकार की तमाम विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी, उससे आम जनता में भारतीय जनता पार्टी को लेकर विश्वास उत्पन्न हुआ है।