Aaj Ki Kiran

भगवान राम जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
रामूवाला शेखू मे चल रही भगवान श्री राम कथा के दूसरे दिन आचार्य नरेंद्रान्द सरस्वती महाराज ने भगवान राम जन्म का विस्तार से वर्णन करते हुए मनोहर ढंग से झांकी की प्रस्तुति की । इस दौरान राम जन्म पर अयोध्या नगरी में हर्ष की लहर दौड़ गई । कथावाचक ने श्री राम जन्म पर विस्तार से वर्णन करते हुए उन्हें भगवान विष्णु का अवतार बताते हुए उनकी महानता का विस्तार से उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि राम का जन्म होते ही रामराज्य की लहर भारतवर्ष में दौड गयी । अयोध्या के राजा दशरथ नेअपनी प्रजा के लिए द्वार खोल दिए । राम की जननी मां कौशल्या का खुशी का ठिकाना नहीं रहा । चारों तरफ से नया घुसने लगी दरबार में बधाई देने वालों का तांता लग गया । कथावाचक ने बताया कि महा पुराणों के अनुसार विष्णु भगवान का अवतार कहे जाने वाले श्री राम का पुराणों में पहले से ही वर्णन किया जा चुका था । इसलिए आज भगवान राम नाम का जप करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं । कथा में बलराम सिंह, टिक राज सिंह, महिपाल सिंह, अनिल शर्मा, घासीराम, कौशल कुमार ,गौतम सिंह, कल्पना देवी, माया रानी, सुमन देवी, कमला देवी, राजवती आदि ने भाग लिया । कथा के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *