बंदी छोड़ दिवस पर दरबार साहिब में संगत ने नवाया शीश

Spread the love

बंदी छोड़ दिवस पर दरबार साहिब में संगत ने नवाया शीश

बंदी छोड़ दिवस पर दरबार साहिब में संगत ने नवाया शीश
बंदी छोड़ दिवस पर दरबार साहिब में संगत ने नवाया शीश

रुद्रपुर। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में चल रहे दीपावली मेले में हजारों की संख्या में संगत ने दरबार साहिब में अपनी हाजिरी लगाकर पवित्र पंजा साहिब पर घी के दीपक जलाए और गुरु महाराज से सुख-शांति के लिए अरदास की। गुरुद्वारा साहिब में सजे धार्मिक दीवान में दिन-रात रागी, ढाडी, कविसरी और कीर्तनी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस दौरान गुरुनानक देव और गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने के लिए संगत को प्रेरित किया। गुरुद्वारा प्रबंधन और डेरा कारसेवा की ओर से संगत के रहने और लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य पर लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध दीपावली मेले में संगत की भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को सुबह से ही संगत की लम्बी कतारें लग गईं। संगत ने पवित्र सरोवर में स्नान कर श्री हरमिंदर साहिब के दर्शन किए और पवित्र पंजा साहिब में घी के दीपक जलाकर सुख-शांति की अरदास की। बाबा अलमस्त दीवान हॉल में सजे धार्मिक दीवान में पंथ के प्रसिद्ध धार्मिक जत्थे और कथावाचक गुरुओं की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। गुरुनानक इंटर कॉलेज के एनसीसी और स्काउट के स्वयंसेवियों और मंझ सेवा सोसायटी सितारगंज, यूथ सिख सोसायटी सितारगंज समेत तमाम सामाजिक और धार्मिक संगठन भी सेवाएं दे रहे हैं। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संगत के लिए निरूशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर लगाया गया है। यातायात व्यवस्था दुरुस्थ रखने के लिए सेवादार व पुलिस, पीएसी भी तैनात है। मेला परिसर में अस्थायी पुलिस कैम्प स्थापित किया है। सीसीटीवी कैमरों से मेला परिसर व गुरुद्वारा परिसर में नजर रखी जा रही है। इसके बाद भी चेन छीनने, पर्स चोरी के मामले सामने आए। संगत के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर और ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। संगत दिन-रात अटूट लंगर का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello