पलवल । हरियाणा के पलवल में फ्लाईओवर पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां सुबह केजीपी फ्लाईओवर पर साइड में दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार के चालक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। मरने वाले लड़के पेलक गांव के रहने वाले हैं। वे गांव के ही दोस्तों के साथ रोजाना दौड़ने के लिए जाते थे। घटना के बाद पेलक गांव में मातम का माहौल है। इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में बुधवार देर रात तेज रफ्तार दो बाइक सवारों ने फ्लाईओवर पर एक सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे तीनों फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की मौत हो गई थी।