असंतुलित हो कैंटर पलटा
दोनों दोनों भाइयों की उपचार के दौरान मौत.
घटना के बाद कैंटर परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
भीड़ के चुंगल से पुलिस ने छुड़ाया
परिजनों में मचा कोहराम
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
अपने घर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करने निकले दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने रौंद दिया । इस दौरान कैंटर सड़क किनारे दोनों बाइक सवारो पर पलटा I दोनों भाइयों की उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों ने दोनों घायलों किसी तरह कैंटर के नीचे से निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । घटना के बाद कैंटर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया मौके पर मौजूद परिचालक को भीड़ ने दबोच लिया पुलिस ने किसी तरह परिचालक को भीड़ से मुक्त करा कोतवाली ले आईI सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे तत्काल दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हर सेंटर रेफर कर दिया जिस पर परिजन दोनों को काशीपुर ले गए । जिसमें 25 वर्षीय सलीम पुत्र अब्दुल गफूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के बड़े भाई शकील मंसूरी को काशीपुर के चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया I परिजनों ने मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया । कुछ घंटों के बाद ही उपचार के दौरान शकील मंसूरी ने भी दम तोड़ दिया । सूचना मिलने पर परिजनों रिश्तेदारों पर मोहल्ले के लोगों में कोहराम मच गया । पुलिस ने दोनों के दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया ।
नगर के वार्ड नंबर 13 मौला जमुना वाला निवासी गफूर अहमद मंसूरी का 25 वर्षीय बेटा सलीम मंसूरी 2 वर्ष पूर्व सऊदी अरब में काम कर वापस लौटा था लॉकडाउन के चलते सलीम मंसूरी बे बड़ा भाई शकील मंसूरी एक साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे थे करीब दो वर्ष पूर्व दोनों भाइयों की शादी एक-दो दिन के अंतराल पर हुई थी । पिता गफूर अहमद मंसूरी ने बताया कि शुक्रवार की सवेरे 8 बजे करीब दोनों भाई बाइक से उत्तराखंड के महुआ खेड़ा गंज स्थित फैक्ट्री में मजदूरी के लिए घर से निकले थे । रामू वाला गणेश से अलीगंज मार्ग पर स्थित पिलकपुर गुमानी मानपुर दत्त राम गांव के ढेला नदी के पुल से पहले मोड के निकट सामने से तेज रफ्तार कैंटर चालक ने दोनों बाइक सवारों भाइयों को रौंद दिया । घटना होते ही चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक खाई में पलट गया । पक्का चालक फरार हो गया मौके पर जुटी भीड़ ने परिचालक को पकड़ लिया । पुलिस भी मौके पर पहुंची दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए तत्काल ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जिस पर परिजन काशीपुर लेकर पहुंचे 25 वर्षीय सलीम मंसूरी कुछ किसको ने मृत घोषित कर दिया । जब के बड़े भाई 30 वर्षीय शकील मंसूरी की हालत गंभीर बताते हुए मुरादाबाद के के लिए रेफर कर दिया । कुछ घंटों के बाद शकील मंसूरी की भी उपचार के दौरान मौत हो । दो सगे भाइयों की दुर्घटना में मौत होने की सूचना पर नगर व मोहल्ले परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया । माहौल गमगीन हो गया । दोनों जवान बेटों की मौत पर पिता गफूर अहमद मंसूरी माता खातून, मृतक शकील अहमद की पत्नी नजराना मृतक सलीम मंसूरी की पत्नी गुलफसा , छोटे भाई अजीम, मुजीम,, मुकीम बहन प्रवीन जहां, शकीला, बिहार जहां, मृतकों के दोनों भाइयों के ससुराल पक्ष के लोगों कभी रोते बिलखते बुरा हाल था । मृतकों के पिता की ओर से पुलिस ने कैंटर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी I
इंसेट
करीब 2 वर्ष पूर्व 30 वर्षीय शकील मंसूरी वे छोटे भाई सलीम मंसूरी का विवाह एक साथ दो-तीन दिन के अंतराल के बीच हुआ था । शकील मंसूरी का विवाह उत्तराखंड के गांव बरखेड़ा पांडे निवासी नजराना वैशाली मंसूरी का विवाह उत्तराखंड के काशीपुर के गांव सरवर खेड़ा निवासी गुलफसा के साथ हुआ था । दोनों भाई उत्तराखंड के काशीपुर के गांव महुआ खेड़ा गंज स्थित फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । दोनों के 10 10 महीने के दो मासूम बच्चे हैं । दोनों भाइयों की मौत हो जाने से पूरे परिवार में बुरी तरह कोहराम मचा है । दोनों की पत्नियों का रोते बिलखते बुरा हाल है । तू मासूमो के सर से पिता का साया उठ गया । दोनों की पत्नियां रोते-रोते बेहोश हो गई । पूरे मोहल्ले मैं गम का माहौल है ।