Aaj Ki Kiran

फेसबुक पर भाजपा नेता दीपक बाली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से भड़के समर्थक

Spread the love

-पिता-पुत्र पर शक जाहिर कर कार्यवाही की मांग को लेकर दी तहरीर

काशीपुर। पोल खोल नामक फेसबुक एकाउंट पर भाजपा नेता दीपक बाली का फोटो अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ पोस्ट किये जाने से समर्थक भड़क उठे। एक समर्थक द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है।
विजय नगर निवासी गगन सिंह कांबोज पुत्र राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अब से कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से उसके संज्ञान में आया था कि निशांत रावत, सुशांत शर्मा, गजेन्द्र वर्मा, हरजिन्दर संधू, राजवीर राठौर आदि फेसबुक अकाउंटस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली के खिलाफ अनर्गल बातें कर आपत्तिजनक मीम्स बनाकर पोस्ट करके तथा वीडियोज एडिट करके दीपक बाली के चेहरे का प्रयोग करके दुष्प्रचार किया जा रहा है। उक्त दीपक बाली का प्रबल समर्थक होने के नाते इस विषय में जानकारी जुटाना प्रारंभ किया, जिस पर ज्ञात हुआ कि उक्त कार्य में काशीपुर निवासी पिता-पुत्र की संलिप्तता है। आपसी शहरदारी व पुराने संबंधों की खातिर उसने उक्त पिता पुत्र से इस विषय में बात की तथा इस तरह के कार्यों को न दोहराने का निवेदन किया। इसके कुछ समय तक सब ठीक रहा परंतु आज संज्ञान में आया कि 15 नवम्बर को पोल खोल नामक फेसबुक अकाउंट पर  दीपक बाली का फोटो अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट का लिंक तहरीर में दर्शाते हुए कहा गया कि उक्त अकाउंट के विषय में जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि यह एक फेक अकाउंट है जो इस तरह की अनर्गल पोस्ट डालने के लिए ही बनाया गया है। चूंकि उक्त पिता-पुत्र इस तरह का कार्य पूर्व में कई बार कर चुके हैं इसीलिए उसे यह शक है कि उक्त अकाउंट भी उक्त दोनों द्वारा स्वयं या अपने किसी सहयोगी के माध्यम से चलाया जा रहा है। भाजपा नेता दीपक बाली के विरु( की गई इस अभद्र टिप्पणी से उसके साथ ही हजारों समर्थकों में अत्यंत रोष व्याप्त है। तहरीर सौंपने के दौरान गगन सिंह कंबोज, पुष्प अग्रवाल, बिट्टू राणा, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, सूरज सिंह कांबोज, मोहित शेरावत, मनीष चावला, अभिषेक हांडा, गौरव कांबोज, अनिल कुमार, हर्षित पाठक, हरीश सैनी, सुधीर सिंह सहित अनेक समर्थक मौजूद थे। उधर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामला साईबर सेल को भेजा गया है। जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी।

One thought on “फेसबुक पर भाजपा नेता दीपक बाली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से भड़के समर्थक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *