-उतरने से मना किया, फिलहाल उसे मनाने की की जा रही है कोशिश
चंडीगढ़। शनिवार को चंडीगढ़ में एक टीचर पंजाब विधायक होस्टल के सामने टेलीफोन एक्सचेंज के टावर पर चढ़ा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके हाथ में एक प्रेट्रोल की बोतल भी थी। कहा जा रहा है कि इस युवक ने एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कर रखी है। लेकिन लगातार मांग के बावजूद उनकी नौकरी पक्की नहीं हो रही थी। लिहाजा वो टावर पर चढ़ गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी शिक्षक आज तड़के करीब चार बजे टावर पर चढ़ गया। दमकल कर्मियों ने उसे नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन उसने उतरने से मना कर दिया। फिलहाल उसे मनाने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा टीचर्स के निकाले जाने के विरोध में सोहन सिंह नाम का ये शिक्षक टावर पर चढ़ गया।
ये टीचर लगातार पंजाब सरकार से उन्हें पक्का करने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में उन्होंने विरोध जताने के लिए टावर पर चढ़ गया है। पंजाब में कुछ महीनों से कई शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए शिक्षकों के आठ वादे पूरे करने का आश्वासन दिया है। पार्टी के बयान के मुताबिक, केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों को मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे समय से विरोध कर रहे हैं।