काशीपुर। आर्य नगर निवासी वरूण शर्मा पुत्र अखिलेश शर्मा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि आर्य नगर स्थित मंदिर के पीछे अपने प्लाट में उसने कमरा व गाड़ी खड़ा करने को बरामद बनवा रखा है। बीती 8 जनवरी की मध्यरात्रि जसपुर रोड निवासी वेद प्रकाश चैहान पुत्र स्व. रघुनंदन सिंह कुछ लोगों के साथ वहां आया और कमरे में रखा सामान आग लगाकर जला दिया तथा कमरे व बरामदे को जेसीबी से तुड़वा दिया। अगले दिन उसे धमकी दी गई कि इस मामले में कोई कार्यवाही की गई तो जान से हाथ धो बैठोगे। तहरीर में कहा गया है कि वेद प्रकाश चैहान पूर्व में भी कई मुकदमों में जेल जा चुका है और कई मुकदमें अदालत में उस पर विचाराधीन हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506, 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।