Aaj Ki Kiran

पति व ससुरालियों पर दहेज व घरेलू हिंसा का आरोप लगाया

Spread the love


काशीपुर। एक महिला ने पति व ससुराल के कुछ लोगों पर मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज व पति का दूसरा विवाह कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी आरजू चावला ने सीओ को सौपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह फरवरी 2015 को रतन सिनेमा रोड मोहल्ला खालसा के एक युवक से हुआ था विवाह के बाद वह अपनी ससुराल में ही रह रही थी। वह मुस्लिम धर्म की है इस वजह से उसकी जेठानी आए दिन ताने देती रहती है। बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था और घर वालों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। उसने बताया कि उसका पति बॉडीबिल्डिंग कर पैसे कमाता है तथा आरजू के घरवालों द्वारा दिए गए जेवर बेचकर उसके पति ने एक जिम खोला है। इसी बीच आरजू को पता चला कि उसके पति ने एक दूसरी महिला से भी शादी की है जिसे वह जिम में ट्रेनर बताते हुए रख रखा है, एक दिन वह जिम गई तो वहां पर उसने अपने पति को स्टोर रूम में उक्त जिम ट्रेनर के साथ गलत स्थिति में देखा। उसने जब इस बात का विरोध किया तो उक्त महिला ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद जब वह अपनी ससुराल गई तो वहां पर मौजूद सास, ससुर, जेठ, जेठानी ने एकराय होकर कहा कि हमने उसकी  शादी उक्त महिला ट्रेनर से रजिस्टर्ड करा रखी है और तेरे विरु( परिवार न्यायालय में भी शून्य विवाह का वाद दायर कर रखा है। तू मुस्लिम धर्म से है। तेरा कोई धर्म नहीं है। आरजू ने पत्र में मांग की है कि उपरोक्त लोगों पर मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज व पति का दूसरा विवाह कराने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। पुलिस ने उक्त प्रार्थना पत्र की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *