काशीपुर । कुंडेश्वरी के ग्राम सीतारामपुर निवासी शक्तिस्वरूप पुत्र दुर्रानी ने एक प्रार्थना पत्र अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंप कर कहा कि उसका एक खाता बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बाजपुर रोड में है। वह पढ़ा लिखा नहीं है। एक दिन वह अपनी पेंशन बनवाने के लिए ग्राम जगतपुर पोस्ट आॅफिस ढकिया नंबर 1 निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र आत्मा सिंह के सीएससी सेंटर ग्राम जगतपुर पर गया तथा उसने पेंशन बनवाने के लिए अपने समस्त दस्तावेज कुलविंदर सिंह को दिए तथा कुलविंदर ने दूसरे दिन आने के लिए कहा जब वह दूसरे दिन वहां पहुंचा तो कुलविंदर ने उसका मोबाइल ले लिया तथा हाथ का अंगूठा अपने पास रखी मशीन पर लगवाने के लिए कहा तो उसने अंगूठा लगा दिया। इसी प्रकार उसने कई बार अंगूठा लगवाकर उसके खाते से सीएससी के माध्यम से 30 हजार रुपये निकल लिये। इस बात का पता उसे तब चला जब वह अपने रूपये के बारे में पता करने बैंक गया तो वहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है। जब पैसे निकालने की बात कुलविंदर से कही तो उसने उल्टे उसे जान से मारने की धमकी दी तथा गाली गलौज की उसके बाद शांति स्वरूप ने घटना की एक तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने इस बाबत कोई कार्यवाही नहीं की। शांति स्वरूप के पत्र का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को कुलविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिस पर पुलिस ने कुलविंदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।