रामनगर । विगत दो माह पहले हुए हत्याकांड का खुलासा ना होने पर गुस्साए लोगों ने तहसील पहुंचकर अपना विरोध प्रकट कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जनसमूह ने रामनगर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। ईदगाह खताड़ी निवासी मुस्तकीम ;50 सालद्ध पुत्र इसराइल मजदूरी का काम करता था। विगत 7 अक्टूबर को मुस्तकीम मजदूरी के लिए ढेला स्थित एक रिसोर्ट में गया। जिसके बाद से वह लापता हो गया। मुस्तकीम के परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में इसकी सूचना दी। काफी खोजबीन के बाद मुस्तकीम का पता नहीं चला। लगभग 1 सप्ताह बाद ढेला के जंगल में मुस्तकीम का आधा कटा हुआ हाथ बरामद हुआ। पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर मुस्तकीम के बाकी शरीर, कपड़े आदि समान को भी बरामद कर लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्तकीम के परिजनों ने मुस्तकीम की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया, लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारों की शिनाख्त न होने और हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाने से नाराज लोगों ने बाजार से विशाल जुलूस निकालकर तहसील परिसर पर धरना देकर एक ज्ञापन रामनगर एसडीएम के माध्यम से डीएम नैनीताल को प्रेषित करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, बसपा के हेमचंद्र भट्ट, अबू बकर, बिलाल, नासिर, ताइफ़, शाहिद सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।