दो दिवसीय सहज योग ध्यान का आयोजन 19 से

Spread the love


काशीपुर। विश्व के सभी धर्मों का प्रायोजित एकीकरण सहज योग ध्यान के तत्वधान में तनाव मुक्त जीवन आंतरिक संतुलन शांति कल्याण और परम आनंद के लिए अंदर के ईश्वरत्व को जागृत करने के उद्देश्य से आगामी 19 व 20 जून को दो दिवसीय सहज योग ध्यान का आयोजन रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान हॉल में किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक गंभीर सिंह व सहयोगी तरुण वर्मा ने बताया कि सहज योग से मनुष्य रोग मानसिक, तनाव, चिंता, अनिंद्रा, भ्रम, डिप्रेशन इत्यादि रोग दूर होते हैं तथा स्वास्थ्य में सुधार होता है। नशा तथा अन्य व्यसनों से मुक्ति मिलती है। सहज योग द्वारा बच्चों में स्मरण शक्ति, कलात्मक कार्यों में वृ(ि व पढ़ाई में उन्नति होती है। शांति समाधान आनंद की प्राप्ति होती हैं। आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि परम पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा 1970 में स्थापित सहज योग के माध्यम से विश्व के 150 से भी अधिक देशों के साधकों ने सहज योग ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी जागरण कर परमात्मा से योग का अनुभव प्राप्त किया है। इस दिव्य अनुभव से अनुग्रहित होने के लिए क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 19 जून व 20 जून जो कि दो दिवसीय सहज योग के माध्यम से अपने शारीरिक क्षमता और कुंडलिनी जागरण से आत्म  साक्षात्कार की अनुभूति प्राप्त कर खुशी एवं निरोग जीवन गुजारने के उद्देश्य के लिए कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello