काशीपुर। आमने-सामने की हुई कार की टक्कर में एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर निवासी जगदीप सिंह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह से वापस आ रहे थे कि जसपुर खुर्द में सामने से आ रही एक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में बैठे रेवत सिंह, पवन कुमार, सुमन, कोमल व डेढ़ वर्षीय बच्ची कविता गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।