काशीपुर। नशे में धुत चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। एक वाहन को टक्कर मारकर उसके चालक समेत तीन लोगों को घायल कर दिया था। आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मौहल्ला काजीबाग निवासी नितिन कुमार गोले पुत्र मदन मोहन गोले ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दो साथियों के साथ पुरानी अनाज मण्डी से होते हुए अपने घर आ रहा था कि रास्ते में तेज रफ्तार से आती स्कार्पियों संख्या यूके-18 ई-3824 के चालक ने उसके वाहन को टक्कर मार दी। साथ ही अन्य कई लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। नशे में धुत कार चालक की इस हरकत से नितिन के साथी काजीबाग निवासी ललित व मयूर को काफी चोटें पहंुची। नितिन के मुताबिक हादसे में उसका कीमती मोबाइल भी टूट गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्कार्पियों के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279/338/427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
