Aaj Ki Kiran

दहेज उत्पीड़न में पांच नामजद

Spread the love

काशीपुर। दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए पांच लाख रूपये व बाइक की डिमांड करने और डिमांड पूरी न होने पर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत पांच के विरू( केस दर्ज किया है। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी पूजा पुत्री चन्द्रिका यादव ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल 2019 को उसका विवाह सोनाली विहार रूड़की तथा हाल में लालकुंआ निवासी अरूण कुमार पुत्र राजेश यादव के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति अरूण, सास मालती, ससुर राजेश, ननद संध्या व रूद्राक्ष गार्डन के निकट काशीपुर निवासी ननद अर्चना यादव कम दहेज का उलाहना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। पांच लाख रूपये व बाइक की मांग की गई। आरोप है कि सास व पति ने गला दबाकर और जलाकर हत्या की कोशिश की। किसी तरह 14 जनवरी 2021 को वह जान बचाकर मायके आ पहंुची। तहरीर में बताया गया है कि 9 अगस्त 2021 को ससुरालीगण मायके आ धमके और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते रहे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मकान बेचकर भाग जाने की धमकी देते हुए बोला हमला, चार पर केसकाशीपुर। घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। श्मशानघाट के निकट स्थित पुष्प विहार कालौनी शोभा अग्रवाल पत्नी सतीश अग्रवाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 3 मार्च की रात करीब 8 बजे कालौनी के अन्नू पुत्र नन्हें, असलेन पुत्र नसीम, शादाब पुत्र नसीम व शारूख एक राय होकर उसके घर में घुस आये। घर में मौजूद उसके पुत्रों ने विरोध किया तो उक्त चारों ने गालीगलौच करते हुए लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। हमले में उसके पुत्र मोहित के पैर में फैक्चर हो गया। आरोप है कि उक्त लोग मकान बेचकर भाग जाने की धमकी दे रहे थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 427, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *