त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसम्पर्क

Spread the love

काशीपुर । भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ व्यापक जनसम्पर्क करते हुए  आज पुराना आवास -विकास क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। जनसम्पर्क अभियानों ने उन्हें मतदाताओं का अभूतपूर्व समर्थन मिलता दिखायी दिया। हर वर्ग के मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिलाने को लेकर जोश देखकर भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। प्रत्याशी समर्थकों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश भर में लहर के चलते इस बार भी भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में अपना परचम लहराएगी। जनसम्पर्क के दौरान त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी जनता केा बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को देते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा दिए जा रहे विकास विरोधी बयान केवल जनता को छलने का कार्य कर रहे हैं। जो विकास प्रदेश में अन्य पार्टियां नहीं कर पायीं, उसे समान रूप से माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने करके दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello