काशीपुर। लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद इरशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी लक्ष्मीपुर पट्टी में ताज ब्रदर्स के नाम से स्क्रैप की फर्म है। इस फर्म का खाता एचडीएफसी बैंक में है। बीती 14 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे उसके मोबाइल पर फर्म के खाते से 20-20 हजार रूपये तीन बार में निकाले जाने का मैसेज आया। यह निकासी गदरपुर से की गई थी। वह उस समय काशीपुर में ही था और खाते का डेबिट कार्ड भी उसके पास था।