अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। झपट्टा मार गिरोह के तीन सदस्यों ने सी ओ कार्यालय के निकट कार चालक के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया । चालक द्वारा विरोध करने पर युवक ने हाथ में नाखून मारकर घायल कर अपने दो साथियों सहित फरार हो गया । उसके शोर मचाने पर तीनों झपट्टा मार युवकों की तलाश की I लेकिन सफलता नहीं मिली ।
बरेली के सिविल लाइन निवासी श्याम कुमार पुत्र सतीश प्रकाश प्राइवेट कार पर चालक है I अक्सर ठाकुरद्वारा आता जाता है । कार चालक ने बताया कि वह अपने कार मालिक को साथ लेकर ठाकुरद्वारा आया था । उसने कार सी ओ कार्यालय के निकट खड़ी कर कार में लेट गया । 1 घंटे के बाद वह कार से निकलकर मोबाइल से बात करने लगा ,इसी दौरान वहां पर तीन युवक पहले से घात लगाए बैठे थे । इसी दौरान तीनों युवक उसकी और झपटे हाथ से मोबाइल छीन लिया I जैसे ही उसने विरोध किया तो एक युवक ने हाथ में नाखून मार कर घायल कर दिया । शोर मचाने पर तीनों युवक मुंसिफ कोर्ट की तरफ बनी सीढ़ियों से होते हुए फरार हो गए I पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।