ठाकुरद्वारा। पुजारी व उसके साथी की हत्या किए जाने के मामले में जेल में बंद अभियुक्त की मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी।युवक की मौत की ख़बर से परिजनों में कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि 2019 में दीपावली की रात नगर के होलिका मौहल्ले के निकट स्थित श्मशान में पुजारी व उसके एक साथी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। घटना की ख़बर क्षेत्र भर में आग की तरह फैल गयी थी।पुलिस ने मामले का ख़ुलासा करते हुए मौहल्ले के ही अंकुश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव व अन्य को गिरफ़्तार किया था।जो याब तक जेल में बंद था।परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 16 सितम्बर को उसकी तबियत ख़राब होने के कारण मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।जहाँ इलाज़ के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी।ख़बर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस से मिली सूचना के बाद मृतक युवक के परिजन शव लेने के लिए मेरठ रवाना हो गए थे।