जमीन विवाद सुलझने गए पुलिस कांस्टेबल को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Spread the love


बाड़मेर। भारत-पाक सीमा पर बसे बाड़मेर जिले में जमीन विवाद को लेकर हो रहे झगड़े को निपटाने गए पुलिस कांस्टेबल को भीड़ ने जमकर पीटकर उसकी वर्दी फाड़ दी।कांस्टेबल पर जानलेवा हमले की घटना दीवाली के दिन हुई थी।  लेकिन पुलिस ने अब खुलासा किया है कि पुलिसकर्मी की पिटाई की गई थी।पुलिस ने मामले में कुछ ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराए हैं। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार के बाड़मेर के ग्रामीण थाना इलाके के शिव भाखरी नांद गांव में दिवाली के दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी।सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी एएआई भंवरलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। समझाइश के दौरान एक पक्ष के लोग कांस्टेबल हनुमानराम को पकड़कर एक घर के अंदर ले गए। वहां उन्होंने हनुमानराम को पटककर उससे मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। मामले में पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश, तगाराम, गोरखाराम, लक्ष्मण सिंह और खेमीदेवी के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया।बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।वीडियो में पुलिसकर्मी भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है। घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश व प्रहलादराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello