अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
जंगल में गई महिला को युवक ने तमंचा दिखाकर दुष्कर्म करने के इरादे से दबोच लिया l महिला के शोर मचाने पर हमारे गांव में आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो गया l पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की l
मामला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित 1 गांव का है l रविवार की सवेरे गांव की महिला 5:40 पर अपने खेत पर जा रही थी इसी दौरान गांव के एक युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया l महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख युवक महिला को धमकी देता वह फरार हो गया l महिला ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया lजब उसका पति आरोपी युवक के घर पहुंचा तो वह गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया । पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की |
