सूरत । शहर के पांडेसरा क्षेत्र में रहनेवाली और कक्षा 11 की छात्रा के गर्भवती होने के खुलासे के बाद मां के पैरो तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और लड़की का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। लड़की ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसके पेट में पल रहा गर्भ किसका है? सूरत के पांडेसरा क्षेत्र में रहनेवाली लड़की को पेट में दर्द होने पर शुक्रवार की रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लड़की की सोनोग्राफी करने पर उसके पेट में 6 महीने का गर्भ होने का खुलासा हुआ। अस्पताल के डॉक्टर ने घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। लड़की का एक छोटा भाई और उसके पिता मिल में काम करते हैं। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी लड़की के मुताबिक पांच महीने पहले उसका एक युवक से संपर्क हुआ और उससे प्यार करने लगी। युवक भी सूरत की किसी मिल में नौकरी करता है। लड़की ने इस सवाल पर मौन धारण कर लिया कि उसके पेट में पल रहा गर्भ किसका है? लड़की को अपनी गलती का अहसास है, लेकिन वह युवक के बारे में कुछ नहीं पता रही। लड़की को डर है कि उसके पिता को पता चला तो वह युवक को मारेंगे। फिलहाल पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।