काशीपुर। नीझड़ा, जसपुर खुर्द निवासी किशन सिंह पुत्र दलीप सिंह ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि बीती 22 सितंबर को उनका बेटा कम्प्यूटर क्लास से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में शिवालिक स्कूल तिराहा के समीप बाइक संख्या-यूके-18बी-9510 पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया तथा बेवजह मारपीट करते हुए कीमती मोबाइल व एक हजार रूपये छीनकर फरार हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 394 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।