Aaj Ki Kiran

चलती कार में लगी भयंकर आग, दो पलिस अफसरों ने कार से उतर कर बचाई अपनी जान

Spread the love


फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए। बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर उनकी चलती कार में भयंकर आग लग गई। मौका देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई।
  जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिस अधिकारी फरीदाबाद के आदर्श नगर पुलिस थाने से जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर 31 पुलिस लाइन के पास कार के बोनट में आग लग गई। आग आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई और मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे गाड़ी पूरे तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। इस आगजनी की घटना में गनीमत यह रही कि दोनों पुलिस अधिकारी सकुशल बच गए, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
  बीच हाईवे में गाड़ी में आग लगने पर ट्रैफिक रोक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में तमाशबीन लोग मौके पर जुट गए। हालांकि, किसी को भी गाड़ी के पास जाने नहीं दिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, गर्मी और ज्यादा तापमान के चलते गाड़ी में आग लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *