काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, सफाई कार्मिकों एवं समस्त स्टाफ को दस्ताने एवं मास्क वितरित कर ‘स्वच्छता सप्ताह’ के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवियों और सफाई कर्मियों ने महाविद्यालय के बाहर की नालियों एवं सड़क की सफाई की तथा जनमानस को अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी स्वयंसेवी कु. खुशबू, कु. साक्षी तिवारी, कु. प्रियांशी, गंगवार, कु. नीमा, कु. निर्मला एवं समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।