काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जांच में प्रकाश में आये तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर के मौहल्ला कटरामालियान निवासी चन्द्र प्रकाश ने विगत 7 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर पांच लोगों व अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने जांच के दौरान मदर कालौनी निवासी रहमान, अमन, फैजान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।