गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
-घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध तमंचा बरामद

काशीपुर। बीती 31 अगस्त की रात को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात के तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कठोर रुख और त्वरित कार्रवाई के निर्देशों पर काशीपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल सर्विलांस की मदद से फरार आरोपियों को दबोच लिया।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र जसबीर सिंह उर्फ टोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को उसके पिता जसबीर सिंह की अमान, इमरान और फरदीन ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 103;1द्ध/3;5द्धबीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। अंततः 2 सितम्बर की सुबह जैतपुर तिराहे से तीनों फरार आरोपी अमान अंसारी उर्फ अमन उर्फ एमी पुत्र इदरीश अहमद, इमरान अंसारी पुत्र नवाब अंसारी, फरदीन अंसारी पुत्र अमीर निवासीगण नई बस्ती विजयनगर काशीपुर को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि बाइक की चाबी निकालने को लेकर उक्त विवाद हुआ था, जिसमें जसवीर की हत्या हो गई। एसएसपी मिश्रा ने कहा अपराध कर फरार होने वाले किसी भी अपराधी को पुलिस बख्शेगी नहीं।