काशीपुर। गुजरात के नवसारी की सर्वोदय सोसाइटी में राधा कृष्ण मंदिर को ध्वस्त करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप को सौंपा गया।
ज्ञापन कहा गया कि गुजरात के नवसारी की सर्वोदय सोसाइटी में राधा कृकृष्ण मंदिर को ध्वस्त करने को लेकर देशभर में नाराजगी व्याप्त है। मंदिर को ध्वस्त करने के चलते गुजरात भारतीय जनता पार्टी के लगभग 1,100 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सोसाइटी के लोगों को समर्थन दिया है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस कमेटी के आहवान पर युवा कांग्रेस कमेटी काशीपुर गुजरात में हुई मंदिर ध्वस्त करने की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए आपसे मांग करती है कि इस मामले के दोषी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए तथा गुजरात भाजपा सरकार से उक्त प्रकरण के संबंध में सवाल-जवाब कर पूरे देश को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए, ताकि हिंदुत्व का खोखला ढोल पीटने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनसी बाबा, इन्दूमान, राहुल काम्बोज, अरूण राजपूत, महेन्द्र चौधरी, सुशील कुमार मेहरोत्रा, इन्दर सिंह एडवोेकेट, पारस कपूर आदि थे।