
देखने को उमड़ी भीड़
बाद में मोहल्ले के लोगों ने किया दफन
अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। बिना शादीशुदा युवती ने लोक लिहाज के भय के चलते बिना सोचे समझे गर्भपात करा बच्चे को खंडहर में फेंक दिया । दोपहर 2:00 बजे अंडर में नवजात बच्चे पड़ा देखा तो मोहल्ले की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी । बच्चा नहीं वस्त्र मृत अवस्था में पड़ा था । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होनी शुरू हो गई । बाद में मोहल्ले के युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद पति पवन पुष्पद, पुत्तन खॉ, राजा अन्य लोगों ने मृत बच्चे को होलिका मंदिर के निकट स्थित बच्चा शमशान घाट मे दफन किया I मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ला जमुना वाला स्थित राधेश्याम का एक मकान काफी समय से खंडहर नुमा पड़ा है जिसमें झाड़ झंकार भी हो गए हैं । दोपहर 2:00 बजे के लगभग किसी व्यक्ति की खंडहर में पड़े बच्चे पर नजर पड़ी उसके शोर मचाने पर मोहल्ले में तमाम भीड़ मौके पर जुट गयी । बाद में उसे दफन कर दिया गया जिसको लेकर नगर में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है ।