खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग व मंदिर
अल्मोड़ा। जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर कोटेश्वर गांव में हरुजाग के पास खुदाई में शिवलिंग मिला है। दरअसल कोटेश्वर गांव में हरुजाग के पास दीवार निर्माण की खुदाई का काम चल रहा था। तभी जमीन से अचानक काला नाग निकल आया। भय के मारे काम कर रहे श्रमिक मौके से भाग खड़े हुए। उसके बाद दीवार निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। जिसके बाद रविवार को स्थानीय युवकों ने मौके पर मिट्टी का टीला हटाने का काम शुरू किया। वहीं खुदाई होते ही भीतर से पहले एक शिवलिंग उभरकर सामने आ गया। खुदाई आगे बढ़ी तो जमीन के भीतर एक और शिवलिंग व एक मंदिर देख युवा चैंक पड़े। जिसके बाद लोगों ने पूजा अर्चना की। पुरातत्व विभाग खुदाई में मिले शिवलिंग व मंदिर के इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गया है। पुरातत्वविदों के मुताबिक शिवलिंग हजारों वर्ष पुराना हो सकता है। इस संबंध में डा. चंद्र सिंह चैहान, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, अल्मोड़ा ने बताया कि जल्द ही वह विभागीय टीम के साथ कोटेश्वर पहुंचकर जमीन के भीतर से निकले शिव मंदिर और शिवलिंग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।