काशीपुर। रोड के किनारे खड़े एक खराब डम्पर में एक कार पीछे से घुस गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। बाजपुर रोड स्थित मल्टीवाल फैक्ट्री के पास एक नैनो कार सड़क किनारे खड़े एक खराब डम्पर में पीछे जा घुसी, जिसमें कार सवार को काफी चोट आयी। सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने कार सवार घायल साहब सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी चैती गाँव खड़कपुर देवीपुरा को एक निजी वाहन से इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाया। वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कब्जे पुलिस में लिया गया।